1st Bihar Published by: Updated Sat, 27 Feb 2021 08:58:16 AM IST
- फ़ोटो
BETTIAH : बेतिया के उत्तरवारी पोखरा में उत्पाद विभाग के डिपो में जबरदस्त आग लग गई. इस आगलगी में 3 लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए, जिनका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है. घायलों में एक डिपो और लौरिया के दो स्टाफ शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार डिपो में जब्त शराब को नष्ट किया जा रहा था तभी एक स्प्रिट का ड्राम विस्फोट हो गया जिससे आसपास खड़े कर्मचारियों के कपड़े में आग लग गई. आनन-फानन में उन्हें किस तरह अस्पताल पहुंचाया गया. आगलगी की इस घटना के बाद डिपो में कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
हादसे की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई जिसके बाद दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई. फिलहाल स्थिति सामान्य हो गई है. आग पर काबू पा लिया गया है और जो लोग भी घायल हुए हैं, उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है जहां उनकी स्थिति पहले से बेहतर बताई जा रही है.