शराब माफिया से कनेक्शन रखने वाले अधिकारी नपेंगे, पटना कमिश्नर ने दोषी अधिकारियों पर एक्शन लेने का दिया आदेश

1st Bihar Published by: Updated Wed, 22 Jan 2020 12:31:08 PM IST

शराब माफिया से कनेक्शन रखने वाले अधिकारी नपेंगे, पटना कमिश्नर ने दोषी अधिकारियों पर एक्शन लेने का दिया आदेश

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराब माफिया की सक्रियता सरकार की किरकिरी करा रही है, इसे देखते हुए पटना के कमिश्नर संजय अग्रवाल ने एक बड़ा आदेश दिया है। कमिश्नर संजय अग्रवाल ने पटना के डीएम और एसएसपी को निर्देश दिया है कि शराब माफिया से कनेक्शन रखने वाले दोषी अधिकारियों पर जल्द कार्रवाई की जाए। कमिश्नर संजय अग्रवाल ने इस मामले में अधिकारियों के ऊपर एफआईआर दर्ज कर तुरंत जेल भेजने को भी कहा है।


दरअसल पटना में अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान शराब की भठ्ठी का खुलासा होने के बाद कमिश्नर संजय अग्रवाल ने यह का आदेश दिया है। राजधानी पटना में अतिक्रमण हटाने के दौरान महुआ वाली देसी शराब की भठ्ठी मिली थी। सरकार के नाक के नीचे शराब के कारोबार पर का पटना कमिश्नर ने हैरत जताते हुए तुरंत सख्त कार्रवाई करने को कहा है।


आपको बता दें कि पटना के बेली रोड में आशियाना मोड़ स्थित एक झोपड़ी से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया गया था। जिसके बाद  कमिश्नर संजय अग्रवाल ने एक्शन लेने का आदेश दिया।