MUZAFFARPUR : इस वक़्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रही है जहां शराब माफिया से डील करने में करजा थाना के प्रभारी थानेदार ब्रज किशोर यादव को एन्टी लिकर टास्क फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें कच्ची पक्की से पकड़ा गया है. फिलहाल उन्हें पूछताछ के लिये नगर थाना में रखा गया है.
बताया जा रहा है कि कच्ची पक्की में एलटीएफ ने स्पिरिट लदा ट्रक पकड़ा था. वहीं पर एक धंधेबाज़ से आरोपी प्रभारी थानेदार ढाई लाख रुपये में डील कर रहे थे. इसी दौरान टीम ने उसे दबोच लिया. नगर डीएसपी ने बताया कि पूछताछ की जा रही है. सत्यापन होने पर आगे की कारवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि दरोगा बनने के बाद ब्रज किशोर यादव की तैनाती सदर थाना में की गयी थी. वहां से अवैध वसूली करते हुए भी उनका वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया था. इसके बाद करजा थाना में उनकी तैनाती की गई थी. वर्तमान में करजा थानेदार के छुट्टी पर होने के कारण ब्रज किशोर यादव प्रभार में थे. घटना के दिन कच्ची पक्की में शराब माफिया से डील करने पहुंचे थे. तभी टीम ने गिरफ्तार कर लिया.