शराब के धंधेबाज को पकड़ना पुलिस के लिए भारी पड़ गया, आरोपी के कोरोना पॉजिटिव निकलते ही मच गया हड़कंप

शराब के धंधेबाज को पकड़ना पुलिस के लिए भारी पड़ गया, आरोपी के कोरोना पॉजिटिव निकलते ही मच गया हड़कंप

MUZAFFARPUR : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फरमान पर बिहार पुलिस शराब के धंधेबाजों को पकड़ने में जुटी हुई है। मुजफ्फरपुर से पुलिस ने शराब के एक धंधेबाज को पकड़ा लेकिन वह कोरोना संक्रमित पाया गया तो महकमे में हड़कंप मच गया। रामदयालुनगर गुमटी के पास से उसको गिरफ्तार वाले पुलिस पदाधिकारी सहित सदर थाने के थानेदार और अन्य कर्मियों को कोरोना की जांच कराने की सलाह डॉक्टरों ने दी है। 


बिहार में कोरोना के केस कम होने के बाद लोग लापरवाह दिख रहे हैं। पुलिस वालों ने भी मास्क पहनना छोड़ दिया है लेकिन इस धंधेबाज के संक्रमित निकलने के बाद आनन-फानन में पुलिसकर्मी मास्क पहनने लगे और हाथों को सैनेटाइज करने लगे। हाजत से लेकर सिरिस्ता तक में सैनेटाइजर का छिड़काव किया गया। गिरफ्तारी के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश करने से पहले आरोपी की सदर अस्पताल में कोरोना जांच करायी गयी। इसमें वह पॉजिटिव पाया गया। थानेदार सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपित कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया है। उसे एसकेएमसीएच के कोरोना वार्ड में शिफ्ट कराया गया है। वह कहां से आया था। किस-किस के संपर्क में आया। इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।


इसके पहले भी सदर थाना के तत्कालीन थानेदार, एक दर्जन पुलिस पदाधिकारी, सिपाही सहित अन्य कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। कोरोना काल में इस वजह से थाने को खबड़ा स्थित भेल कॉलोनी में शिफ्ट करना पड़ा था। हालात ऐसे हो गए थे कि दूसरे थाने से पुलिसकर्मियों को बुलाकर सदर थाने में तैनात किया गया था। तकरीबन तीन हफ्ते बाद स्थिति सामान्य हो पाई थी।