ब्रेकिंग न्यूज़

RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त

शराब कारोबारी के घर छापेमारी हुई तो पानी टंकी में फेंक दिये 8 करोड़ रुपये, हेयर ड्रायर और आयरन से नोट सुखाकर हुई गिनती

1st Bihar Published by: Updated Sun, 09 Jan 2022 10:34:07 AM IST

शराब कारोबारी के घर छापेमारी हुई तो पानी टंकी में फेंक दिये 8 करोड़ रुपये, हेयर ड्रायर और आयरन से नोट सुखाकर हुई गिनती

- फ़ोटो

DESK: एक शराब कारोबारी के घर जब रेड हुई तो घर में पड़े अकूत कैश को छिपाने के लिए उसने नायाब तरीका अपनाया. शराब कारोबारी ने 8 करोड रूपये से ज्यादा के नोट को पानी की टंकी में फेंक दिया. हालांकि अधिकारियों को इसकी भनक लग गयी. पानी की टंकी से नोट निकाले गये, फिर उन्हें हेयर ड्रायर और आयरन से प्रेस कर सुखाया गया और तब गिनती की गयी.


मध्य प्रदेश में हुआ वाकया


ये वाकया मध्य प्रदेश के दमोह का है. दमोह में होटल, शराब और ट्रांसपोर्ट के बड़े कारोबारी राय फैमिली के 12 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने रेड डाली थी. दो दिन पहले डाली गयी रेड 42 घंटे तक चलती रही. 42 घंटे चली छापेमारी में 8 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए हैं. इसके अलावा सोने के 3 किलो जेवर, हीरे, हथियार और करोडों के लेन-देन के कागजात मिले हैं. आय़कर विभाग को राय फैमिली के घर से मिले नोट को गिनने के लिए बैंक से मंगवा कर नोट गिनने की पांच मशीनों को लगाना पड़ा. 


पानी में फेंक दिये 8 करोड रूपये 


आयकर विभाग के सूत्र बता रहे हैं कि जैसे ही राय परिवार को अपने घर पर हुआ आयकर की रेड का पता चला उन्होंने घर में पड़े नोटों को बैग में भरकर पानी की टंकी में डाल दिए थे. लेकिन इसकी खबर आयकर विभाग की टीम को लग गयी. लिहाजा पानी की टंकी से नोट के बैग को निकाला गया. सारे नोट भीग गये थे जिन्हें गिनना संभव नहीं था. ऐसे में हेयर ड्रायर और आयरन से प्रेस कर कई घंटों तक नोट को सुखाया गया. आयकर विभाग के साथ साथ बैंक के कर्मचारियों को बुलाकर गीले नोटों को सुखाने के काम में लगाया गया. 



दमोह के बड़े कारोबारी राय परिवार के घर पर अहले सुबह करीब 5 बजे 40 गाड़ियों में 100 से ज्यादा आयकर अधिकारी-कर्मचारियों की टीम ने छापेमारी की थी. इस परिवार के शंकर राय, कमल राय, संजय राय और राजू राय के मकान सहित अन्य स्थानों पर छापामार कार्रवाई शुरू की गयी थी. राय परिवार के लोग जब तक कुछ समझ पाते, टीम उनके घर के अंदर जा चुकी थी. पहले दिन की रेड में ही करीब साढ़े छह करोड़ कैश मिला गया था. दूसरे दिन फिर डेढ़ करोड रूपया कैश मिला. रेड में मिले नोटों में से ज्यादातर 2 हजार के नोट थे. 



कैश जलाया गया


जिस सुबह रेड की कार्रवाई हुई उसी समय आयकर विभाग की टीम को राय चौराहे पर रहने वाले कमल राय के घर में कुछ जलने की स्मेल आई. आयकर अधिकारियों ने कहा कि कुछ कागज जलाए जा रहे हैं. उन्हें यह संदेह हुआ कि नोटों को जलाया जा रहा है. इसके बाद इनकम टैक्स की टीम ने स्थानीय पुलिस से मदद मांगा. परिवार के लोगों को कहा गया कि अगर उन्होंने ऐसी कोई हरकत की तो उनके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जायेगी.