ब्रेकिंग न्यूज़

भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों पर गिरेगी गाज, नीतीश सरकार के निशाने पर ये अधिकारी कल का दिन ऐतिहासिक: बिहार में पहली बार होने जा रहा एयर शो, आसमान में अद्भुत नजारा देखेंगे लोग KKRvsGT: 8 पारियों में 5 अर्धशतक, अब ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा, गुजरात टाइटन्स के इस बल्लेबाज के मुरीद हुए क्रिकेट फैंस Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, लूट में असफल होने के बाद पेट्रोल पंप कर्मी पर चलाई गोली वीर कुंवर सिंह की तस्वीर और तिरंगे के साथ पाराजंपर्स करेंगे आसमान में जंप, शौर्य दिवस पर पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम Bihar News: दियारा का दुर्दांत अपराधी गिरफ्तार, इस जिले के मंदिर से पुलिस ने फ़िल्मी अंदाज में दबोचा Bihar Crime: कुख्यात अपराधी बबुआ डॉन गिरफ्तार, 3 जिलों की पुलिस को लंबे समय से थी तलाश सच्चाई सामने आने के बाद तेजस्वी पर हमलावर हुई जेडीयू, अपराधी की कोई जात नहीं होती: नीरज कुमार Bihar News: बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से दो लोगों की मौत, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा Bihar News: अचानक भरभराकर गिर गई घर की छत, हादसे में पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर

शराब कारोबारी के घर छापेमारी हुई तो पानी टंकी में फेंक दिये 8 करोड़ रुपये, हेयर ड्रायर और आयरन से नोट सुखाकर हुई गिनती

शराब कारोबारी के घर छापेमारी हुई तो पानी टंकी में फेंक दिये 8 करोड़ रुपये, हेयर ड्रायर और आयरन से नोट सुखाकर हुई गिनती

DESK: एक शराब कारोबारी के घर जब रेड हुई तो घर में पड़े अकूत कैश को छिपाने के लिए उसने नायाब तरीका अपनाया. शराब कारोबारी ने 8 करोड रूपये से ज्यादा के नोट को पानी की टंकी में फेंक दिया. हालांकि अधिकारियों को इसकी भनक लग गयी. पानी की टंकी से नोट निकाले गये, फिर उन्हें हेयर ड्रायर और आयरन से प्रेस कर सुखाया गया और तब गिनती की गयी.


मध्य प्रदेश में हुआ वाकया


ये वाकया मध्य प्रदेश के दमोह का है. दमोह में होटल, शराब और ट्रांसपोर्ट के बड़े कारोबारी राय फैमिली के 12 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने रेड डाली थी. दो दिन पहले डाली गयी रेड 42 घंटे तक चलती रही. 42 घंटे चली छापेमारी में 8 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए हैं. इसके अलावा सोने के 3 किलो जेवर, हीरे, हथियार और करोडों के लेन-देन के कागजात मिले हैं. आय़कर विभाग को राय फैमिली के घर से मिले नोट को गिनने के लिए बैंक से मंगवा कर नोट गिनने की पांच मशीनों को लगाना पड़ा. 


पानी में फेंक दिये 8 करोड रूपये 


आयकर विभाग के सूत्र बता रहे हैं कि जैसे ही राय परिवार को अपने घर पर हुआ आयकर की रेड का पता चला उन्होंने घर में पड़े नोटों को बैग में भरकर पानी की टंकी में डाल दिए थे. लेकिन इसकी खबर आयकर विभाग की टीम को लग गयी. लिहाजा पानी की टंकी से नोट के बैग को निकाला गया. सारे नोट भीग गये थे जिन्हें गिनना संभव नहीं था. ऐसे में हेयर ड्रायर और आयरन से प्रेस कर कई घंटों तक नोट को सुखाया गया. आयकर विभाग के साथ साथ बैंक के कर्मचारियों को बुलाकर गीले नोटों को सुखाने के काम में लगाया गया. 



दमोह के बड़े कारोबारी राय परिवार के घर पर अहले सुबह करीब 5 बजे 40 गाड़ियों में 100 से ज्यादा आयकर अधिकारी-कर्मचारियों की टीम ने छापेमारी की थी. इस परिवार के शंकर राय, कमल राय, संजय राय और राजू राय के मकान सहित अन्य स्थानों पर छापामार कार्रवाई शुरू की गयी थी. राय परिवार के लोग जब तक कुछ समझ पाते, टीम उनके घर के अंदर जा चुकी थी. पहले दिन की रेड में ही करीब साढ़े छह करोड़ कैश मिला गया था. दूसरे दिन फिर डेढ़ करोड रूपया कैश मिला. रेड में मिले नोटों में से ज्यादातर 2 हजार के नोट थे. 



कैश जलाया गया


जिस सुबह रेड की कार्रवाई हुई उसी समय आयकर विभाग की टीम को राय चौराहे पर रहने वाले कमल राय के घर में कुछ जलने की स्मेल आई. आयकर अधिकारियों ने कहा कि कुछ कागज जलाए जा रहे हैं. उन्हें यह संदेह हुआ कि नोटों को जलाया जा रहा है. इसके बाद इनकम टैक्स की टीम ने स्थानीय पुलिस से मदद मांगा. परिवार के लोगों को कहा गया कि अगर उन्होंने ऐसी कोई हरकत की तो उनके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जायेगी.