ब्रेकिंग न्यूज़

लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो ....

शादी-ब्याह में हर्ष फायरिंग की तो डायरेक्ट जेल की हवा खायेंगे: ताबडतोड वाकये सामने आने के बाद सरकार का फरमान

1st Bihar Published by: Updated Thu, 01 Jul 2021 06:42:52 AM IST

शादी-ब्याह में हर्ष फायरिंग की तो डायरेक्ट जेल की हवा खायेंगे: ताबडतोड वाकये सामने आने के बाद सरकार का फरमान

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में शादी-ब्याह से लेकर दूसरे समारोहों में हर्ष फायरिंग की ताबडतोड घटनाओं से कानून के राज के दावों की पोल खुलने के बाद पुलिस मुख्यालय हरकत में आय़ा है. अब ऐसी हर्ष फायरिंग के वाकये सामने आये तो सख्त कार्रवाई होगी. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी-एसएसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई का निर्देश दिया है. 

पुलिस मुख्यालय का फऱमान

पुलिस मुख्यालय के एडीजी लॉ एंड आर्डर अमित कुमार ने सभी सभी जिलों को ये पत्र भेजा है. पत्र में कहा गया है कि हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाये औऱ उन्हें जेल भेजा जाये. वैसे सभी जिलों की पुलिस को कहा गया है कि वे पहले लोगों को समझायें कि वे हर्ष फायरिंग न करें. जिनके घर शादी-ब्याह होगा उन्हें पुलिस अधिकारी से लेकर चौकीदार समझायेंगे कि वे हर्ष फायरिंग न करें. फिर भी फायरिंग हुई तो कार्रवाई होगी.


हर्ष फायरिंग करने वालों का स्पीडी ट्रायल होगा

पुलिस मुख्यालय ने हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर उसका स्पीडी ट्रायल कराने को कहा है. अगर लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की गयी है तो उसका लाइसेंस रद्द कराने की कार्रवाई की जायेगी. अवैध हथियार से फायरिंग करने वालों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस दर्ज होगा. 

गौरतलब है कि बिहार में हर्ष फायरिंग की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. शादी-ब्याह औऱ दूसरे समारोहों में ताबडतोड गोलियां चलायी जा रही हैं. इनकी चपेट में आकर लोगों की जान जा रही है. बिहार के हर कोने से ऐसे वाकये सामने आ रहे हैं. हम आफको सिर्फ मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा में पिछले कुछ दिनों का उदाहरण दे रहे हैं. नालंदा में  पिछले 24 जून को थरथरी थाना क्षेत्र के पमारा गांव में शादी दौरान बार बालाओं के डांस में ताबड़तोड़ गोलियां चलायी गयीं जिससे एक डांसर और कार्यक्रम का उद्घोषक घायल हो गया. नालंदा में ही 22 मई को मानपुर थाने के विलासपुर गांव में शादी के दौरान गोली चलने से दादा-पोता घायल हो गये. इसी जिले में 23 अप्रैल को बिन्द थाने के अमावां गांव में शादी में हर्ष फायरिंग से एक युवक विकास कुमार की मौत हो गयी. इससे पहले 8 मार्च को नूरसराय थाने के अतरामचक गांव में बर्थडे पार्टी के दौरान गोलियां चलायी गयीं जिससे 10 साल के बच्चे अंकित कुमार की जान चली गयी.