MUZAFFARPUR : सेना में जाकर देश की सेवा करने की चाह रखने वाले उत्तर बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. चक्कर मैदान स्थित सेना भर्ती कार्यालय ने बहाली के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि घोषित कर दी है.
शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा और समस्तपुर के युवा इस बहाली में भाग ले सकते हैं. इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी आज से सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आज से लेकर 14 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिलेवार बहाली की तिथि घोषित की जायेगी.
इस बारे में जानकारी देते हुए सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक सेना मेडल कर्नल बॉबी जसरोटिया ने बताया कि आज से बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सैनिक सामान्य श्रेणी, सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी (एएमएन इंजामिनर), सैनिक नर्सिंग सहायक/नर्सिंग सहायक (वेटनरी), सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर, सैनिक ट्रेडमैन (धोबी, कुक, मेस वेटर, कारपेंटर, नाई, मोची, ट्रेलर, पेंटर एवं डेकोरेटर, सफाई वाला, मसालची, लोहार) के पदों पर बहाली ली जाएगी.
कर्नल जसरोटिया ने कहा कि बहाली की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है. किसी के झांसे में न आएं और खुद की काबिलियत पर भरोसा रखें. मेहनती और जुनूनी अभयर्थी इसमें सफल होगें.