MUZAFFARPUR: बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का मामला हर रोज सामने आ रहा है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है, जहां सेना में बहली के नाम पर 13 लोगों से 85 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.
ठगी का शिकार हो चुके सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर थाना के वासुदेव विशुनपुर गांव के पीड़ित राहुल कुमार ने इस मामले में एफआईआर के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है. वहीं शनिवार को पीड़ितों ने एक आरोपित को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि वह शेखपुर में रहकर पढ़ाई करता था, वहीं उसके एक शिक्षक ने रुन्नीसैदपुर के एक युवक से उसकी पहचान करायी, उस युवक ने चार लाख रुपये में उसे सेना में भर्ती कराने की बात कही थी.
नौकरी की लालच में उसने चार लाख रुपये दिए, जिसके बाद उसे दानापुर कैंट में बहाली का नियुक्ति पत्र दिया गया, जो फर्जी निकला. मामला सामने आने के बाद से वह फरार है और उसने अपना नंबर भी ऑफ कर लिया है.
इस बाबत अहियापुर थानाध्यक्ष ने कहा कि यह दूसरे जिले का मामला है. पीड़ितो ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा है, जिससे पूछताछ की जा रही है.