MADHUBANI: मधुबनी के एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर सहित शिक्षकों और टोला सेवको का वेतन बंद कर दिया गया है। करीब 16 कर्मचारियों को अब दिसंबर का वेतन नहीं मिल पाएगा। इनका कसूर इतना था कि स्कूल कैंपस में बैठक ये लोग धूप ताप रहे थे और आपस में बातचीत कर रहे थे।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इन तमाम कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी है। शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से अन्य स्कूलों के शिक्षकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि जब विभाग की ओर से स्कूल का निरीक्षण किया जा रहा था तब यह पाया गया कि स्कूल टाइम में हेडमास्टर सहित तमाम शिक्षक और स्टाफ धूप ताप रहे हैं और स्कूल कैंपस में बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे।
मधुबनी के पंडौल तेतरहा प्राथमिक विद्यालय का यह मामला है। स्कूल कैंपस में बैठकर धूप सेंकने के कारण सभी का वेतन बंद कर दिया गया है। स्कूल के कुल 16 कर्मचारियों को दिसंबर का वेतन भी नसीब नहीं हो पाया है। डीईओ ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेश पर यह कार्रवाई की।