स्कूल की शिक्षिका के ट्रांसफर की खबर सुनते ही आधा दर्जन से अधिक छात्राएं हुईं बेहोश, अस्पताल में भर्ती

स्कूल की शिक्षिका के ट्रांसफर की खबर सुनते ही आधा दर्जन से अधिक छात्राएं हुईं बेहोश, अस्पताल में भर्ती

SASARAM: सासाराम की राजकीय कन्या मध्य विद्यालय की 6 से अधिक छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी। आनन फानन में सभी को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। 


बताया जाता है कि विद्यालय की शिक्षिका रूनी परवीन डेपुटेशन पर थी। शिक्षिका को अपने स्कूल में जाने का आदेश जब शिक्षा विभाग ने दिया। जिसके बाद वो अपने स्कूल जाने के लिए निकलने लगी तभी शिक्षिका को विदा करने के दौरान छात्राएं रोने लगी। जिस कारण कई छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। आराध्या,अलका कुमारी, रितु कुमारी, रोजी, प्रतिमा कुमारी, रिया की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में ले जाया गया। 


शिक्षिका ने बताया कि मैं इस स्कूल में डेपुटेशन पर थी। डेपुटेशन टूटने के बाद जब मैं अपने स्कूल जाने लगी तभी छात्राएं काफी मायूस हो गई और मुझे देखकर रोने लगी। रोनी की वजह से आधा दर्जन से ज्यादा छात्राएं बीमार पड़ गयी। बताया जाता है कि टीचर के ट्रांसफर की खबर सुनकर कई छात्राएं बेहोश हो गयी थी और 6 से अधिक छात्राओं की तबीयत बिगड़ गयी जिसे अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां अब सभी की हालत सामान्य बतायी जा रही है। तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही सभी के अभिभावक पहुंचे और बच्ची को अपने साथ ले गये।