ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 12 Apr 2023 08:47:10 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन कहीं से कोई खबर निकल कर सामने आती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से जुड़ा हुआ है। जहां दो स्कूली बच्चों का बदमाशों ने अपहरण कर लिया है। स्कूल छोड़ने वाले ड्राइवर ने ही बच्चों को अगवा किया।
दरअसल, बिक्रम थाना क्षेत्र के बलियारी गांव से पुलिस ने एक निजी स्कूल से अपहरण किए गए भाई -बहन को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। जहां पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को भी दी जिसके बाद परिजन थाना पहुंचकर अपने बच्चों से मुलाकात किया। इस दौरान ग्रामीणों ने ऑटो ड्राइवर की पिटाई कर पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया और बच्चे बच गए। दोनों बच्चे भाई-बहन हैं। दोनों तीसरी क्लास में पढ़ते हैं।
बताया जा रहा है कि,दानापुर के दीघा के संत माइकल स्कूल से अपहरण किए दो बच्चो को टेंपू चालक अपने वाहन से बैठाकर घर ले जाने की बजाय दूसरी जगह ले जाने लगा। बच्चों ने जब पूछा तो उसने डराकर चुप करा दिया। तभी बिक्रम के बलियारी गांव के पास अभिषेक ने गुटखा लेने के लिए एक दुकान के पास ऑटो रोकी तो बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया। उन्होंने ग्रामीणों को रो-रोकर बताया कि ऑटो वाले अंकल हमें घर नहीं कहीं और लेकर जा रहे हैं। इस पर ग्रामीणों ने चालक अभिषेक को पकड़कर पीटा। ग्रामीणों ने डायल 112 और बिक्रम थाने को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर बच्चों को कब्जे में ले लिया।
इधर पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज ने बताया कि बिक्रम थानाक्षेत्र के बलियारी गांव से पुलिस ने दो स्कूली बच्चे को बरामद किया है जो दानापुर के दीघा के संत माइकल स्कूल से टेंपू चालक लेके भागा था। फिलहाल इस मामले में टेंपो चालक को गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ की जा रही है। अपहरण का मामला है या कुछ और इसकी भी जांच पुलिस कर रही है साथ ही दोनों बच्चों को सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया है।