DESK: जम्मू-कश्मीर पर सियासी घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जम्मू-कश्मीर के असली जमीनी हालात देखने के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बयान पर राहुल गांधी ने पलटवार किया है. राहुल गांधी ने कहा है कि उन्हें विशेष विमान की जरूरत नहीं है, सिर्फ जम्मू-कश्मीर में आजादी से घूमने-फिरने की अनुमति चाहिए.
राहुल गांधी ने ट्वीट करके राज्यपाल के न्योते का जवाब दिया है. उन्होंने लिखा है 'मैं और विपक्ष के नेताओं का एक शिष्ठमंडल आपके न्योते पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख आना चाहता है. हमें एयरक्राफ्ट की जरूरत नहीं है. लेकिन आप कृपया ये सुनिश्चित करें कि हमें वहां आज़ादी के साथ घूमने और वहां के लोगों और नेताओं से मिलने की आज़ादी हो.'
दरअसल, राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के हालात पर राहुल गांधी के बयानों पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने राहुल को सोच-समझकर बयान देने की सलाह दी ताकि इस बेहद संवेदनशील मुद्दे पर कोई संकट न खड़ा हो जाए. राज्यपाल ने कहा था, 'मैंने राहुल गांधी को यहां आने के लिए न्योता दिया है. मैंने उनसे कहा कि मैं आपके लिए विमान भेजूंगा ताकि आप स्थिति का जायजा लीजिए और तब बोलिए. आप एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं और आपको ऐसे बात नहीं करनी चाहिए'.