ससुराल वालों ने नवविवाहिता को जिंदा जलाया, पति गिरफ्तार

ससुराल वालों ने नवविवाहिता को जिंदा जलाया, पति गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : महिला उत्पीड़न के बढ़ते मामलों को लेकर लगातार देशभर में आवाजें उठायी जा रही हैं और विरोध किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के मुजफ्फरपुर में नवविवाहिता को प्रताड़ित कर उसे जिंदा जलाने का मामला सामने आया है.


घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के नजीरपुर मोहल्ले की है. मृतका के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री को कोई संतान नहीं थी जिसको लेकर लगातार ससुराल वालों की तरफ से प्रताड़ित किया जा रहा था. इतना ही नहीं उसे मानसिक प्रताड़ना दे देकर आज उसे जिंदा जला दिया गया जिससे उसकी मौत हो गयी.


गौरतलब है कि महिला उत्पीड़न को लेकर बनाये गए सारे कानून सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गए हैं. ऐसे में इस मामले में घटना घटने के बाद अहियापुर पुलिस छानबीन में जुट गई है और आरोपियों में से एक पति को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है.