1st Bihar Published by: Updated Wed, 02 Feb 2022 02:28:04 PM IST
- फ़ोटो
DESK: ससुर और उनके साथी को गांव में बुलाकर पहले दामाद ने शराब पार्टी की। जब दामाद ने रुकने को कहा तो ससुर ने बात नहीं मानी। जिससे नाराज होकर दामाद ने पुलिस को इस बात की सूचना दे दी। फिर क्या था सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामला पश्चिम चंपारण के करमचट थाना क्षेत्र की है जहां एक दामाद ने नशे की हालत में ससुर सहित दो लोगों को जेल भिजवा दिया।तेनुआ गांव के नंदलाल राम का कहना था कि लालापुर गांव के उसका दामाद विरेंद्र रहता है उसी ने उन्हें गांव पर बुलाया था। दामाद के बुलावे पर वे अपने गांव के ही साथी मुकेश पासवान को लेकर बाइक से पहुंच गये। दामाद ने शराब की पार्टी आयोजित की थी। तीनों ने बैठकर एक साथ शराब भी पी।
शराब पीने के बाद जब वे अपने साथी के साथ घर के लिए निकलने लगे तब दामाद ने कहा कि आज आप यही रुक जाइए। यदि आज आपलोग मेरे घर पर नहीं रुके तो पुलिस को बता दूंगा कि आपने शराब पी ली है और पकड़वा दूंगा। दामाद की बात को लोगों ने गंभीरता से नहीं लिया उन्हें लगा की दामाद जी मजाक कर रहे हैं।
कोई अपने ससुर को भला पुलिस से गिरफ्तार कराएगा। दामाद की बात को अनसुना कर वे अपने साथी के साथ वहां से निकल गये। लेकिन जब दामाद की बात उन्होंने नहीं मानी तो उसने पुलिस को इस बात की सूचना दे कि दो लोग शराब पीकर निकले हैं। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गयी और उन्हें और उनके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। ससुर नंदलाल राम और मुकेश पासवान की मेडिकल जांच करायी गयी जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।