SASARAM : देश भर में इन दिनों महिलाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हैदराबाद वाली घटना की आग में आज देश धधक रहा है. लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो रहे हैं. लेकिन बिहार के सासाराम से जो घटना सामने आई है. उसने और हैरान कर दिया है. दरअसल एक पुलिसवाले के ऊपर लड़की के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है. पुलिस की इस हरकत से पीड़िता के परिजनों में काफी नाराजगी है.
वारदात सासाराम जिले के बिक्रमगंज थाना इलाके की है. जहां बिक्रमगंज थाना में पोस्टेड एक सिपाही के ऊपर स्टूडेंट के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है. छात्रा के साथ छेड़खानी की इस घटना से परिजनों में काफी आक्रोश है. छात्रा से आपबीती सुनने के बाद उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा कहीं जा रही थी. इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने उसको अकेला देख छेड़खानी करने लगा. छात्रा जैसे-तैसे वहां से घर निकल गई.
लड़की की छेड़खानी की इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. परिजनों की शिकायत पर थानाध्यक्ष ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को अरेस्ट कर लिया. छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले सिपाही की पहचान मनोज यादव के रूप में की गई है. पुलिस उससे घटना के बारे में पूछताछ कर रही है.