कोर्ट हाजत से कैदी हुआ फरार, पेशी के लिए लाया गया था कोर्ट

कोर्ट हाजत से कैदी हुआ फरार, पेशी के लिए लाया गया था कोर्ट

SASARAM: कोर्ट के हाजत से एक कैदी फरार हो गया. कैदी को एक हत्या के केस में पेशी के लिए कोर्ट लगाया गया था. 

कैदी परशुराम सिंह को हत्या के एक केस में जेल में बंद है. आज उसकी पेशी होने वाली थी. इसको लेकर कोर्ट लगाया गया था. लेकिन इस दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. यह कैदी डिहरी के गोपी बिगहा का रहने वाला है.पुलिस ने कैदी को सासाराम बाजार से कुछ घंटों को बाद गिरफ्तार कर लिया. लेकिन सुरक्षा पर बड़ा सवाल उठने लगा है कि कोर्ट के हाजत से कैदी भागा उस समय सुरक्षाकर्मी क्या कर रहे थे.


बता दें कि सासाराम ही नहीं पूरे बिहार के कोर्ट की सुरक्षा भगवान भरोसे है. दो दिन पहले ही अपराधियों ने समस्तीपुर में पेशी के लिए लाए गए कैदी पर हमला कर दिया था, इस हमले में कोर्ट का कर्मचारी घायल हो गया था. 23 अक्टूबर को पटना सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए 3 कैदियों ने पहले पुलिस की पिटाई थी फिर उसके बाद फरार हो गए थे. कभी कैदी पेशी के दौरान तो कभी इलाज के दौरान फरार हो जाते है.