DELHI: हड़ताल, सड़क, रेल रास्ता रोको आंदोलनों के दौरान निजी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना अब उपद्रवीयों को महंगा पड़ेगा. सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों की पहचान कर उनकी संपति जब्त करने पर केंद्र सरकार विचार कर रही है.
जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने देशभर से हिंसा के दौरान डैमेज पब्लिक प्रॉपर्टी की पूरी जानकारी मांगी है. जो लोग सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं उनके खिलाफ सरकार कड़े एक्शन लेने का विचार कर रही है.
खबर के मुताबिक सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले मामले में केंद्र कानून का रिव्यू भी कर सकता है. बता दें कि यूपी की योगी सरकार नें प्रदर्शन के दौरान पब्लिक प्रापर्टी को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ पहले ही कार्रवाई की बात कही है.