बिहार के सरकारी और प्राइवेट हॉस्टल को बंद करने का निर्देश, सभी जिलों के DM को लिखा गया लेटर

बिहार के सरकारी और प्राइवेट हॉस्टल को बंद करने का निर्देश, सभी जिलों के DM को लिखा गया लेटर

PATNA : कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्टलों को बंद कर दिया गया है. शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी किया था. इसके बाद अब सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्टल 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया गया है. 


शिक्षा विभाग के  अपर मुख्य सचिव आर के महाजन की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक सरकारी और गैर सरकारी हॉस्टल, इसके साथ ही लॉज को भी बंद करने का आदेश दिया है. सभी जिलों के डीएम को शिक्षा विभाग की ओर से यह पत्र लिखा गया है. कोरोना संक्रमण को रोकने और उसके बचाव के लिए यह बड़ा फैसला लिया गया है.