सरकारी प्रोजेक्ट की जमीन में घूस लेने के आरोप में DCLR गिरफ्तार, SVU ने देर रात किया रेड

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 04 Sep 2024 09:09:01 AM IST

सरकारी प्रोजेक्ट की जमीन में घूस लेने के आरोप में DCLR गिरफ्तार, SVU ने देर रात किया रेड

- फ़ोटो

SIWAN : बिहार के निगरानी विभाग ने सरकारी प्रोजेक्ट की जमीन के विवाद का समाधान करने के लिए घूस लेते हुए सीवान के महाराजगंज भूमि सुधार उप समाहर्ता को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मंगलवार रात पटना से पहुंची टीम ने यह कार्रवाई की है। इस घटना के बाद पुरे दफ्तर में हड़कंप का माहौल कायम हो गया। फिलहाल इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है। 


मिली जानकारी के अनुसार, सीवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल के भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर) राम रंजन सिंह के आवास पर मंगलवार रात अचानक निगरानी विभाग की टीम में छापेमारी की। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। पटना से पहुंची निगरानी टीम ने छापेमारी के बाद डीसीएलआर राम रंजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ अभी जारी है।


वहीं,डीसीएलआर के आवास से कई अहम दस्तावेज, कुछ  कागजात एव भारी मात्रा में नकदी बरामद की बात बताई जा रही है। निगरानी टीम के लोगों ने औपचारिक जानकारी नहीं दी, लेकिन बताया जा रहा है कि एक सरकारी परियोजना में चिह्नित जमीन से संबंधित विवाद के समाधान के लिए राम रंजन सिंह ने घूस मांगी थी और निगरानी टीम ने रिश्वत लेते उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। 


उधर, मंगलवार रात जैसे ही यह खबर मिली के डीसीएलआर के आवास पर निगरानी की रेड पड़ी है, सीवान जिला मुख्यालय तक यह जानकारी आग की तरह फैल गई। सैकड़ों लोग डीसीएलआर के आवास के बाहर खड़े देखे गए। बताया जा रहा है कि निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथ मोटी रकम घूस लेते डीसीएलआर को पकड़ा है। डीसीएलआर का चपरासी भी वहां मौजूद बताया जा रहा है। यह आवास डीसीएलआर का निजी आवास है, जहां निगरानी विभाग ने छापेमारी की है।