मुजफ्फरपुर: शादी के 3 महीने बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज के लिए हत्या का आरोप

मुजफ्फरपुर के भगवतीपुर गांव में 19 वर्षीय नवविवाहिता ममता खातून की संदिग्ध मौत, परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद से ससुरालवाले फरार हो गये हैं।

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Sun, 28 Dec 2025 05:16:02 PM IST

bihar

परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो social media

MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ अहियापुर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान 19 वर्षीय ममता खातून, पति मोहम्मद सेराज के रूप में हुई है। घटना के बाद से ही ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़कर फरार हैं, जिससे मामला और अधिक संदिग्ध हो गया है।


3 महीने पहले हुई थी शादी, 5 लाख का दिया था दहेज

मृतका के पिता मोहम्मद माजिद ने अत्यंत दुखी मन से बताया कि उन्होंने अपनी सबसे छोटी बेटी ममता की शादी बड़े अरमानों और धूमधाम से अहियापुर निवासी मोहम्मद सेराज के साथ की थी। उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार 5 लाख रुपये दहेज के रूप में दिए थे। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों की लालच बढ़ गई और वे अतिरिक्त पैसों के लिए ममता को प्रताड़ित करने लगे।


दो दिन पहले दिए थे 2 लाख रुपये

परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था। मृतका के पिता के अनुसार, "शादी के समय मांगी गई रकम के अलावा भी पैसों की डिमांड जारी थी। अभी दो दिन पहले ही हमने उन्हें 2 लाख रुपये और दिए थे ताकि हमारी बेटी सुखी रहे। लेकिन उन्हें इतने से भी संतोष नहीं हुआ और अंततः उन्होंने गला दबाकर मेरी बेटी की जान ले ली।" पिता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।


पुलिस की कार्रवाई और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

घटना की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन परिजनों द्वारा लगाए गए हत्या के आरोपों को भी गंभीरता से लिया जा रहा है।


पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH) भेज दिया है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि "पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"


फरार ससुराल वालों की तलाश जारी

इस घटना के बाद से भगवतीपुर गांव में सन्नाटा पसरा है। मृतका के ससुराल वाले घर में ताला लगाकर फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। एक हंसती-खेलती बेटी की इस तरह संदिग्ध मौत ने एक बार फिर समाज में दहेज रूपी कुप्रथा और महिलाओं की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।