सरकार के टाल- मटोल रवैये से नाराज हुए स्पीकर, बोले ... इस तरह से नहीं दें जवाब, विभाग को भी दिया निर्देश

सरकार के टाल- मटोल रवैये से नाराज हुए स्पीकर, बोले ... इस तरह से नहीं दें जवाब, विभाग को भी दिया निर्देश

PATNA : बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान  भारी हंगामा हुआ। सरकार की तरफ से सकारात्मक उत्तर नहीं मिलने पर स्पीकर ने भी नाराजगी जताई। स्पीकर ने कहा कि सदन के अंदर कोई भी इस तरह से जवाब नहीं दे सकते। यह उचित नहीं है।  


दरअसल, राजद के एक विधायक डब्लू सिंह राज्य के अंदर 96 पैकेजड वाटर प्लांट का लाइसेंस लिया है। जबकि 600 प्लांट संचालित किए जा रहे हैं। इसी को लेकर आज सदन के अंदर सवाल किया गया। जिसके जवाब में काफी कोताही बरती गई। जसिके बाद स्पीकर नाराज हो गए और कहा कि, इस तरह का वर्ताव नहीं चेलगा। उन्होंने इसको लेकर उन्होंने अपने स्तर से निर्देश दिया।