1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 06 Jun 2024 11:36:54 AM IST
- फ़ोटो
DESK : लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब मोदी सरकार शपथ लेने की तैयारी में है। आगामी 8 जन को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। सरकार गठन से पहले 7 जून को एनडीए की एक अहम बैठक भी बुलाई गई है। नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की मदद से फिर एक बार मोदी सरकार का रास्ता साफ हो चुका है। ऐसे में आज 6 जून को राजधानी दिल्ली में भाजपा की बड़ी बैठक जारी है।
दरअसल, मोदी सरकार 3.0 से पहले भाजपा की आज अहम बैठक होगी। भारतीय जनता पार्टी की यह बैठक जेपी नड्डा के आवास पर हो रही है। बीजेपी चीफ जेपी नड्डा के आवास पर अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष पहुंच चुके हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि नई सरकार और मंत्रिमंडल पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई गई है।
सहयोगी दलों से बातचीत के लिए बीजेपी के सीनियर नेताओं की जो कमेटी बनाई गई है, उसमें अमित शाह और राजनाथ सिंह शामिल हैं। सहयोगी दलों से बातचीत का एजेंडा क्या हो, उन्हें मंत्रिमंडल में किस अनुपात में जगह दी जाए और निर्दलीय सांसदों को कैसे जगह दी जाए, इन बिन्दुओं पर अहम चर्चा हो रही है।
वहीं, लोकसभा चुनाव में खराब नतीजों के लिए देवेंद्र फडणवीस ने जिम्मेदारी ली है। उन्होंने बुधवार को अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी है। इस बीच सूत्रों का कहना है कि डिप्टी सीएम अजीत पवार और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुरुवार को फडणवीस से मिलेंगे। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब 9 जून को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना है। सूत्रों की मानें तो राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण समारोह होगा। राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर भी लगातार जारी है।