सरस्वती पूजा में बेधड़क बजे भोजपुरी गाने, मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने लगाये ठुमके

1st Bihar Published by: Updated Thu, 18 Feb 2021 11:44:19 AM IST

सरस्वती पूजा में बेधड़क बजे भोजपुरी गाने, मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने लगाये ठुमके

- फ़ोटो

BETTIAH : बेतिया में सरस्वती पूजा के मौके पर सरकारी मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं का भोजपुरी गानों पर नाचते हुए वीडियो बहुत तेजी से वायरल होता जा रहा है. वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि एक तरफ माता सरस्वती की प्रतिमा विराजमान है तो वहीं दूसरी तरफ छात्र-छात्राएं बॉलीवुड और भोजपुरी गानों पर थिरकती दिखाई दे रहे हैं. वहीं कॉलेज में जमा भीड़ उसका आनंद उठा रही है. 


मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम चंपारण के बेतिया स्थित एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में छात्रों द्वारा सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था. पूजा की रात में मस्ती का भी पूरा इंतजाम था. DJ की साउंड पर बेधड़क भोजपुरी और बॉलीवुड गाने बजाये जा रहे थे. इन गानों पर लड़कियां डांस भी कर रही थी. 


गौरतलब है कि जगह-जगह हुए सरस्वती पूजा आयोजन के दौरान छात्र-छात्राओं का डांस करते कई वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई जगहों पर अश्लील गाने भी बजे और कई कई जगहों पर बार-बालाओं के ठुमके भी लगवाए गए हैं.