पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
CHHAPRA: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के बाद उनकी पार्टी के युवा परिषद के अध्यक्ष राजू दानवीर ने आज सारण के नौडीहा में महेश महतो के परिजनों से मुलाकात की। महेश महतो के पूरे परिवार को बीते दिनों दबंगों द्वारा बुरी तरह पीटा गया था, जिसमें उनके 26 वर्षीय पुत्र राजा कुमार की मौत हो गई थी। दानवीर ने उनके परिजनों से मिलकर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि यह घटना बेहद विभत्स, रोष पूर्ण और संवेदनशील है। किसी का जूठन नहीं उठाने की सजा हत्या और मारपीट कभी नहीं हो सकती है। यह अक्षम्य अपराध है, जिसके लिए दबंग अपराधियों को मौत की सजा मिलनी चाहिए।
दानवीर कहा कि मानवता ही सभ्यता है और जो समाज में मानवता को त्याग कर हिंसक हो जाता है, उसे कठोर दंड मिलना चाहिए। जब एक ओर देश चंद्रयान छोड़ रहा है, वहां दूसरी ओर जूठे बर्तन को नहीं उठाने पर मार देना बड़ी नाइंसाफी की बात है। इसलिए हमारी पार्टी इस मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ स्पीडी ट्रायल से 3 महीने के अंदर सजा देने की मांग करती है ताकि भविष्य में इस घटना की पुनरावृति ना हो। उन्होंने कहा कि इस घटना में स्थानीय पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। घटना के एक सप्ताह बाद भी अपराधियों की गिरफ़्तारी नहीं होना और घटना के व्यक्त अपराधियों को थाने से पैसे लेकर फरार कर दिया गया। थानेदार के कॉल डिटेल्स की जांच की मांग करते हुए राजू दानवीर ने फरार अपराधी के घर की कुर्की जब्ती की मांग की है।
राजू दानवीर ने सरकार से मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की मांग की है। साथ ही उनकी विधवा को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की। दबंगों द्वारा परिवार के बड़े बेटे की हत्या कर दी गई है, जिसके बदौलत पूरा परिवार चलता था। राजू दानवीर ने पीड़ित परिजनों को 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी है। गौरतलब है कि दानवीर के साथ वहां पटेल समाज के भी लोग मौजूद रहे, जिन्होंने राजू दानवीर की बातों का समर्थन कर मामले में पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की।