शराबबंदी पर नीतीश मैराथन मीटिंग कर रहे और सरकारी अफसर ने शराब पीकर काटा बवाल

शराबबंदी पर नीतीश मैराथन मीटिंग कर रहे और सरकारी अफसर ने शराब पीकर काटा बवाल

VAISHALI: एक तरफ शराबबंदी को लेकर अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षा बैठक कर रहे हैं वही दूसरी ओर उनके ही अधिकारी जाम छलका रहे हैं। वैशाली के सहदेई बुजुर्ग से यह मामला सामने आया है। महनार के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार को शराब के नशे में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद जब ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच कराई गई तब अत्यधिक शराब पीने की बात सामने आई। जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी।


महनार के ब्लॉक सप्लाई ऑफिसर अरूण कुमार की गिरफ्तारी सहदेई बुजुर्ग प्रखंड से हुई है। शराब के नशे में धुत अधिकारी को सहदेई बुजुर्ग ओपी की अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत होकर वे गांधी हाई स्कूल के पास हंगामा कर रहे थे।


जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें गिफ्तार कर लिया। जिसके बाद ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से जब जांच की गयी तब शराब अधिक पीने की बात सामने आई। फिलहाल गिरफ्तार अधिकारी को जेल भेजने की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है।  


गौरतलब है कि 24 नवम्बर को सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में पंचायत चुनाव होने हैं। मतदान को लेकर ईवीएम सीलिंग के काम में उन्हें लगाया गया था। गांधी हाई स्कूल में अरुण कुमार सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रुप में तैनात थे। लेकिन इसी दौरान उन्होंने शराब पी ली और स्कूल के पास हंगामा करने लगे। 


हंगामा करता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।