ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM बीरेन्द्र यादव आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा

शराब नहीं पीने की शपथ लेने वाला मुखिया गिरफ्तार, कहा- पार्टी में गये थे कोल्ड ड्रिंक्स में मिला दिया

1st Bihar Published by: Updated Wed, 09 Mar 2022 07:02:50 PM IST

शराब नहीं पीने की शपथ लेने वाला मुखिया गिरफ्तार, कहा- पार्टी में गये थे कोल्ड ड्रिंक्स में मिला दिया

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: एक ओर जहां सरकार शराबबंदी कानून को और कड़ाई से लागू करने की बात करती है वही दूसरी ओर जनप्रतिनिधि इस कानून की खुद धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर और कटिहार से सामने आया है। जहां जनप्रतिनिधी ही शराबबंदी कानून का मजाक उड़ा रहे हैं। मुजफ्फरपुर में शराब पीकर हंगामा करने वाले मुखिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुखिया की बात सुनेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे। मुखिया ने कहा कि हम पार्टी में गये हुए थे किसी ने कोल्ड ड्रिंक्स में शराब मिलाकर पिला दिया जिससे नशा चढ़ गया। 


बात पहले मुजफ्फरपुर की करते है जहां एक मुखिया को शराब पीकर हंगामा करते गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान मुखिया जी की बात सुनकर लोग भी हैरान रह गये। मुखिया ने कहा कि शराब नहीं पीने की शपथ हमने ली है। पार्टी में गये हुए थे तब किसी ने कोल्ड ड्रिंक्स में शराब मिलाकर पीला दिया है। हम खुद अपनी मर्जी से नहीं पीये हैं। मोतीपुर थाना के बरियार पूर्वी पंचायत के मुखिया कृष्ण कुमार निषाद शराब पीकर हंगामा कर रहे थे तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुखिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब ब्रेथ एनालाइजर जांच करायी तब उसमें मुखिया जी के शराब पीने की बात सामने आई। फिलहाल मुखिया को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। इस बात की भी चर्चा है कि शराब के नशे में पकड़े गए मुखिया की सदस्यता रद्द हो सकती है। क्योंकि पुलिस की रिपोर्ट पंचायती राज विभाग को भेजी जाएगी। इसी के आधार पर मुखिया की सदस्यता को रद्द किया जा सकता है और चार्जशीट भी दायर किया जा सकता है।


अब बात कटिहार की करते है जहां 20 लीटर देशी शराब के साथ वार्ड सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पंचायत चुनाव के समापन के बाद नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शराब नहीं पीने और ना इसे बेचने का शपथ दिलाया गया था। लेकिन दिलाए गए शपथ को ताख पर रखकर जनप्रतिनिधि शराब पी रहे है तो कुछ शराब बेचने का काम कर रहे हैं। कदवा पुलिस ने प्रखंड के धपरसिया पंचायत के वार्ड संख्या 4 के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य धीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। उनके घर से 20 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। बताया जाता है कि वार्ड सदस्य द्वारा शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना कदवा पुलिस को मिली थी। इस बात की जानकारी मिलते हीं कदवा पुलिस ने उनके घर मे छापेमारी की और वहां से 20 लीटर देसी शराब बरामद किया। वही शराब बनाने की सामग्री भी बरामद की गयी है। जिसे पुलिस ने नष्ट किया है। कदवा थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि धपरसिया पंचायत के वार्ड संख्या चार के वार्ड सदस्य द्वारा शराब बेचा जाता है वहीं जब सूचना मिलने पर छापेमारी की गयी तो उनके घर के शराब बनाने के सामान के साथ 20 लीटर देसी शराब बरामद हुआ वहीं शराब बनाने की सामग्री को वहीं नष्ट कर दिया गया और 20 लीटर देशी शराब के साथ वार्ड सदस्य धीरेंद्र कुमार राय को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिए गया। वार्ड सदस्य को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।