Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
1st Bihar Published by: Updated Fri, 22 Apr 2022 07:40:38 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: शराब के नाम पर तमाम हदें पार कर रही बिहार की पुलिस की बर्बरता की एक और कहानी सामने आ रही है. मुजफ्फरपुर में पुलिस एक घर में शराब ढ़ूढ़ने घुसी. जब कुछ नहीं मिला तो पूरे परिवार की बर्बर तरीके से पिटाई किया. पुलिसिया बर्बरता का ये वीडियो सोशल मीडिय़ा पर वायरल हो गया है. हद देखिये, घर से कुछ नहीं मिलने के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस कह रही है कि शराब को शौचालय की टंकी में बहा दिया गया था।
मुजफ्फरपुर के साहेबगंज की घटना
सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस के कारनामे का जो वीडियो वायरल है वह मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस घर की महिलाओं और पुरुषों की पिटाई कर रही है. पुलिस का एक दारोगा मोबाइल छीनने की भी कोशिश कर रहा है, जिस मोबाइल से उसकी हरकतों का वीडियो बनाया जा रहा था।
घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात मुजफ्फरपुर की साहेबगंज थाना पुलिस गुलाबपट्टी गांव में छापेमारी करने पहुंची थी. पुलिस की टीम एक घर में घुस गयी. लोगों ने पुलिस से घर में घुसने का कारण पूछा तो बताया गया कि वहां देशी शराब की खरीद बिक्री होती है. पुलिसकर्मियों ने पूरे घर को छान मारा लेकिन एक बूंद शराब नहीं मिली. इसके बाद घर के लोगों ने नाराज होकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
पहले पिटाई की फिर केस किया
घर के लोगों ने जब पुलिस का विरोध किया तो गुस्साए पुलिसकर्मियों ने मारपीट शुरू कर दिया. वहीं, घर का एक युवक ने पूरे मामले का वीडियो बनाता रहा. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस का एक दरोगा मोबाइल छीनने की भी कोशिश कर रहा है. वह सबूत मिटाना चाह रहा था. पुलिस ने जिस घर में इस घटना को अंजाम दिया उसके गृहस्वामी भगवान महतो और उनके परिजनों ने बताया कि पुलिस ने बर्बरता की तमाम सीमा पार कर दिया. एक तो घर में रात में घुसकर हर कोने की तलाशी ली गयी फिर सारे परिवार की पिटाई की गयी।
वीडियो वायरल होने के बाद साहेबगंज पुलिस ने घर के लोगों को सबक सिखाने का पक्का इंतजाम भी कर दिया है. साहेबगंज पुलिस ने मीडिया को बताया कि देसी शराब की खरीद बिक्री की सूचना पर छापेमारी की गयी थी. लेकिन तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस ने शराब बरामद भी कर लिया था लेकिन बरामद शराब को पुलिस के हाथ से छीनकर शौचालय की टंकी में बहा दिया गया. साहेबगंज पुलिस ने घर के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।