1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Mon, 07 Dec 2020 07:02:28 PM IST
- फ़ोटो
BAGHA : पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से एक घटना सामने आई है, जहां सप्तक्रांति एक्सप्रेस से कटकर एक युवक की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही मृतक युवक के घर में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
घटना बगहा इलाके के पीपरा नगर का है. जहां अप सप्तक्रांति एक्सप्रेस से कटकर एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान नरवल बरवल पंचायत के नरवल के रहने वाले मुन्ना कुमार (19) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर घटना पर पहुंची रेल आरपीएफ की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.

रेल पुलिस के एसआई ने बताया कि अप सप्तक्रांति 2558 एक्सप्रेस के पीपरा पूल के उक्त घटना हुई है. उन्होंने बताया कि संभवत: युवक पूल पार कर रहा था. इसी क्रम में अप सप्तक्रांति एक्सप्रेस पूल पर आ पहुंची, जिससे युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.