DELHI : बिहार में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं. खाद की कमी से जूझ रहे किसानों में काफी गुस्सा है. कई क्षेत्रों से खबर आ रही है कि किसानों ने सड़क जाम कर दी है तो कहीं अधिकारियों के खिलाफ नारेजबाजी की है. यह मामला अब राजनीतिक रूप भी लेता जा रहा है. आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया तो संसद में भी यह मामला गूंज उठा.
सुपौल से JDU सांसद दिलेश्वर कामत ने लोकसभा में बिहार में खाद की कमी का मामला उठाया है. उन्होंने कहा कि DABP खाद नहीं मिलने से रबी फसल को उपजाने में देरी हो रही है. जेडीयू के MP ने कहा बिहार में किसान त्राहिमाम कर रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि बिहार में जल्द ही खाद की कमी को दूर किया जाए. ताकि किसान आसानी से रबी फसल की बुआई कर सकें.
बताते चलें कि बिहार के किसानों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. खरीफ सीजन में बेमौसम बारिश से नुकसान झेलने के बाद अब उन्हें डाय अमोनियम फॉस्फेट (DAP) की किल्लत से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य में रबी फसलों की बुवाई चरम पर है, लेकिन भागदौड़ के बाद भी किसानों को डीएपी और यूरिया के बगैर खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. कीच दिन पहले ही सुपौल के त्रिवेणीगंज में खाद न मिलने से परेशान किसानों ने रोड जाम कर दिया था.