DELHI : संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। शीतकालीन सत्र आगामी 13 दिसंबर तक चलेगा और इस दौरान सरकार की तरफ से संसद में कई विधेयक लाए जाएंगे। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार इसी सत्र में नागरिक संशोधन विधेयक पेश कर सकती है। इस सत्र के काफी हंगामेदार होने की उम्मीद है।
संसद में कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से चल पाए इसके लिए रविवार को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को आश्वासन दिया कि सरकार सभी मुद्दों पर सदन में चर्चा के लिए तैयार रहेगी। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विपक्ष को शीतकालीन सत्र में सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 13 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में सार्थक चर्चा कराना चाहते हैं।
पिछले सत्र में धारा 370 खत्म किए जाने का प्रस्ताव को संसद में सफलतापूर्वक पास करवा चुकी केंद्र सरकार अब नागरिक संशोधन विधेयक को से पारित करा सकती है। विपक्ष दल इस मुद्दे पर सरकार को अपनी रणनीति से घेरने की कोशिश करेंगे लेकिन बीजेपी की प्राथमिकता किसी तरह से इस विधेयक को पास कराने की होगी।