संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, सत्र से पहले PM मोदी बोले, "सरकार हर सवाल को तैयार है"

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू,  सत्र से पहले PM मोदी बोले, "सरकार हर सवाल को तैयार है"

DESK : संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. संसद सत्र के पहले ही दिन यानी आज मोदी सरकार तीनों कृषि कानून को वापस लेने का विधेयक सदन के पटल पर रखेगी. बताया जा रहा है कि सरकार पहले लोकसभा में कृषि कानून निरस्त विधेयक पेश करेगी, उसके बाद इसे राज्यसभा में ले जाया जाएगा. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहली बार लोकसभा में कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 पेश करेंगे.


इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद पहुँच चुके हैं जहाँ उन्होंने सत्र शुरू होने से पहले अपना संबोधन दिया है. उन्होंने कहा है कि संसद का यह शीतकालीन सत्र काफी अहम है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि गरिमा के साथ देश हित में हो चर्चा, सरकार हर सवाल को तैयार है.


ऐसा माना जा रहा है कि संसद का शीतकालीन सत्र हंगामेदार होगा, क्योंकि विपक्ष ने कई मुद्दों पर चर्चा की मांग की है. हालांकि इस बीच विपक्षी एकता ही कमजोर होती दिख रही है. सत्र के पहले दिन कांग्रेस की ओर से बुलाई गई विपक्ष की बैठक में टीएमसी और आप ने हिस्सा नहीं लिया है. कृषि कानून निरसन विधेयक के अलावा, अन्य 26 बिल भी सरकार के एजेंडे में हैं.