1st Bihar Published by: Updated Mon, 22 Mar 2021 08:56:22 AM IST
- फ़ोटो
SIWAN : इस वक़्त की बड़ी खबर सीवान जिले से सामने आ रही है जहां एक सनकी पति ने घरेलू कलह की वजह से अपनी पत्नी की पहले चाक़ू से गोदकर हत्या कर दी उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसांव टोला नगरी की है.
जानकारी के मुताबिक, गांव के स्व. रामानंद राय का 40 वर्षीय बेटा राजेश राय सब्जी का कारोबार करता था. सुबह-सुबह आसपास पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. राजेश ने पहले तो चाकू से कई जगहों पर वार कर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. बाद में खुद भी फंदे से लटककर जान दे दी. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. सनकी बाप के कारनामे से चार बच्चे एक झटके में अनाथ हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी मच गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.