DESK: रविंद्र जडेजा ने ट्वीट कर संजय मांजरेकर की क्लास लगाई है. जडेजा ने संजय मांजरेकर की एक टिप्पणी पर कहा कि मैंने फिर भी आपसे दोगुने मैच खेले हैं और मैं अब भी खेल रहा हूं. दूसरे लोगों ने जो हासिल किया है उसकी इज्जत करना सीखो. मैंने तुम्हारी फालतू बातें बहुत सुन ली हैं. आपको बता दें कि संजय मांजरेकर ने कहा था मुझे टुकड़ों में खेलने वाले खिलाड़ी पसंद नहीं हैं जैसे अभी रवींद्र जडेजा 50 ओवर के क्रिकेट में हैं. टेस्ट मैचों में वह एक शुद्ध गेंदबाज हैं. लेकिन वनडे क्रिकेट में मैं एक बल्लेबाज और एक स्पिनर को रखना चाहूंगा.
https://twitter.com/imjadeja/status/1146409711220285440
आपको बता दें संजय मांजरेकर अपनी टिप्पणी को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं. एक बार पोलार्ड के लिए संजय मांजरेकर ने 'ब्रेनलेस' शब्द का इस्तेमाल किया था. इससे पोलार्ड काफी नाराज हो गए थे. पूर्व क्रिकेटर और 2011 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट युवराज सिंह का भी संजय मांजरेकर से 36 का आंकड़ा रहा है. सौरभ गांगुली ने तो संजय मांजरेकर को लेकर कहा था कि वो सुर्खियां पाने के लिए नेगेटिव बातें करते रहते हैं