भाई ने किया भाई का मर्डर, छोटी सी बात को लेकर मार दी गोली

भाई ने किया भाई का मर्डर, छोटी सी बात को लेकर मार दी गोली

SAMASTIPUR :  जिले के चकमेहसी थाना के सिमरी गांव से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक भाई ने अपने ही भाई का मर्डर कर दिया. मामूली विवाद में कहा-सुनी होने के बाद एक भाई ने बंदूक निकालकर दूसरे भाई को गोली मार दी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात चकमेहसी थाना के सिमरी गांव है. जहां  बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. गुरुवार को राजेश कुमार और उसके बड़े भाई सुरेश राय के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर कहा सुनी शुरू हुई. इसी में बात मारपीट तक पहुंची जिसमें बड़े भाई सुरेश ने छोटे भाई राजेश को सीने में गोली मार दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.


राजेश गांव में ही खेती बाड़ी का काम करता था. आरोपी सुरेश पहले से ही बदमाश किस्म का है. इनके पिता और माँ छोटे बेटे राजेश और उसकी पत्नी के साथ ही रहते है. राजेश अपने अलावे पिता के हिस्से की जमीन भी साथ मे मिलाकर खेती करता था लेकिन बड़े भाई को यह नागवार लग रहा था. इसी विवाद में इस हत्या को अंजाम दिए जाने की जानकारी मिल रही है.


पुलिस को सूचना दे दी गई है लेकिन पुलिस अबतक घटनास्थल पर नही पहुंची है. एसपी विकास बर्मन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पारिवारिक विवाद में ही हत्या हुई है. वहां का माहौल थोड़ा अशांत है इसलिए कुछ देर बाद पुलिस जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में लाएगी. आरोपी हत्यारा भाई फिलहाल घर से फरार बताया गया है. पुलिस जल्द ही जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.