PATNA : रामचंद्र पासवान के निधन के बाद खाली हुए समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना तय है। हाल ही में इस सीट से चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता डॉ अशोक राम ने एक बार फिर से अपनी उम्मीदवारी का दावा ठोका है। अशोक राम को पिछले लोकसभा चुनाव में स्व. रामचंद्र पासवान के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी।
फर्स्ट बिहार झारखंड से खास बातचीत में अशोक राम ने कहा है कि अगर पार्टी उनको समस्तीपुर लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाती है तो वह एक बार फिर से पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। अशोक राम ने कहा है कि भले ही लोकसभा का पिछला चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों पर लड़ा गया हो लेकिन उपचुनाव के अंदर चुनावी मुद्दा बदल जाता है। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि फिलहाल हमारा पूरा ध्यान अपनी पार्टी को मजबूत करने पर है लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं कि बिहार में महागठबंधन का अस्तित्व खत्म हो गया है।
डॉ अशोक राम ने कहा है कि कोई भी मजबूत गठबंधन तभी बनता है जब किसी राजनैतिक दल की ताकत का एहसास दूसरे सहयोगी दल को हो। नीतीश कुमार या फिर जेडीयू के साथ कांग्रेस के जाने की संभावनाओं पर डॉ अशोक राम साफ-साफ कुछ भी कहने से बचते दिखे लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस इस बात को देखेगी कि किस राजनीतिक दल के साथ गठबंधन से उसे फायदा पहुंचेगा।
पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट