Bollywood news : सामने आईं टॉप 10 फिल्में और वेब-सीरीज का नाम, ये फिल्म और सीरीज बनीं नंबर 1; पूरी लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम

Bollywood news : सामने आईं टॉप 10 फिल्में और वेब-सीरीज का नाम, ये फिल्म और सीरीज बनीं नंबर 1; पूरी लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम

DESK : बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक के लिए ये साल काफी शानदार रहा है। इस साल कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। जबकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुईं कई वेब सीरीज ने भी दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है। ऐसे में साल के आखिरी महीने में इंटरनेट मूवी डेटाबेस (आईएमडीबी) ने 2024 के लिए मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्मों और वेब सीरीज की अपनी लिस्ट जारी की है, जिसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ब्लॉबस्टर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' भी शामिल है। 


जानकारी के अनुसार, बुधवार (11 दिसंबर) को आईएमडीबी इंडिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 2024 की मोस्ट पॉपुलर मूवीज की लिस्ट शेयर की है और लोगों को जानकारी देते हुए लिखा है, 'यह एक स्पेशल अनाउंसमेंट का समय है. 2024 की मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्में पेश हैं जिन्होंने आपका दिल जीत लिया और आपको और अधिक देखने के लिए वापस स्क्रीन पर आने के लिए प्रेरित किया। 


वहीं,1 जनवरी से 25 नवंबर, 2024 के बीच भारत में रिलीज हुई सभी फिल्मों में से, जिनकी औसत आईएमडीबी यूजर्स रेटिंग 5 या उससे अधिक है, ये 10 फिल्में लगातार आईएमडीबी यूजर्स के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर रहीं, जैसा कि दुनिया भर में आईएमडीबी पर 250 मिलियन से अधिक मंथली विजिटर्स के रियल पेज व्यूज द्वारा निर्धारित किया गया है। 


आईएमडीबी के जारी किए लिस्ट के टॉप में साउथ रिबेल स्टार प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म कल्कि 2898 एडी का नाम शामिल है। 'कल्कि' के बाद श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 ने टॉप 2 पर अपना नाम दर्ज किया है। जबकि तीसरे, चौथे और पांचवें पायदान पर क्रमशः महाराजा, शैतान और फाइटर हैं। 


इधर, मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज की लिस्ट में संजय लीला भंसाली की सुपरहिट सीरीज 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' ने पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर 'मिर्जापुर' सीजन 3 का नाम शामिल है। जबकि 'पंचायत' सीजन 3, उमेश बिस्ट की 'ग्यारह ग्यारह', और 'सिटाडेल : हनी बनी' ने क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें पर हैं।