DESK : सैफ और करीना के घर दूसरी बार किलकारी गूंजी है. सैफ और करीना दूसरी बार माता-पिता बन गए हैं. करीना ने दूसरी बार बेटे को जन्म दिया है. इस खबर के आने के बाद से ही फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. करीना कपूर खान और सैफ अली खान के लिए ये मौका बेहद खास है उनके घर में नया मेहमान आ गया है.
करीना और सैफ के बेटे के आने के बाद से कपूर और पटौदी खानदान में खुशी की लहर है. करीना ने अपनी इस प्रेग्नेंसी में भी लोगों को फैशन गोल्स दिए. शुरूआती दिनों में करीना कपूर खान को जींस और टी-शर्ट में देखा गया था. हालांकि बाद में उन्होंने कफ्तान, मैक्सी ड्रेस और कुर्ता और पलाजो जैसे बढ़िया आउटफिट्स पहने
आपको बता दें कि सैफ अली खान और करीना ने अगस्त 2020 में अपने दूसरे बच्चे के आने का ऐलान किया था. करीना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि वह अपने दूसरे बच्चे से मिलने का इंतजार नहीं कर सकतीं.