PATNA : बिहार में नई सरकार के गठन के बाद भारतीय जनता पार्टी लगातार नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर निशाना साध रही है. कोईलवर में नए मानसिक अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर दो फीते काटे जाने की तस्वीर सामने आने के बाद बीजेपी ने नीतीश और तेजस्वी की जोड़ी पर हमला बोला है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने भतीजे तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बाकी सहयोगी दलों को नजरअंदाज कर रहे हैं. संजय जायसवाल ने कहा है कि आगे से जब कभी भी कोई उद्घाटन का कार्यक्रम हो तो नीतीश कुमार को वहां 7 फीते लगवाने चाहिए. सभी सहयोगी दलों से एक-एक प्रतिनिधि उद्घाटन के दौरान फीते काटे, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए. इतना ही नहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि सरकार के अंदर नीतीश और तेजस्वी में वर्चस्व कायम करने की होड़ दिख रही है.
तेजस्वी यादव की जमानत रद्द किए जाने को लेकर सीबीआई की याचिका पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी जिस तरह खुलेआम सीबीआई अधिकारियों को धमका रहे हैं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को सीधा कर देने की धमकी दे रहे हैं, यह बातें कहीं न कहीं इशारा करती हैं कि वह आईआरसीटीसी घोटाले को प्रभावित कर सकते हैं. ऐसे में अगर तेजस्वी की जमानत रद्द कराने के लिए सीबीआई कोर्ट मैं गई है तो यह पूरी तरीके से कानूनी मामला है.
संजय जायसवाल ने यह भी खुलासा किया कि 2017 में बीजेपी के साथ आने से पहले नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव से जुड़े सभी दस्तावेज केंद्रीय एजेंसियों को मुहैया करा दिया था. आईआरसीटीसी घोटाले को लेकर सबसे अधिक की जानकारी केंद्रीय एजेंसियों के साथ नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के नेताओं ने ही साझा की है. नीतीश चाहते हैं कि तेजस्वी जेल चले जाएं और वह अकेले बैठकर बिहार में सरकार चलाएं नीतीश का मकसद तेजस्वी की पार्टी आरजेडी को हाईजैक करने का है.