सहरसा से अपहृत इंजीनियर बरामद, अपहरणकर्ताओं ने मांगी थी 15 लाख की फिरौती

सहरसा से अपहृत इंजीनियर बरामद, अपहरणकर्ताओं ने मांगी थी 15 लाख की फिरौती

SAHARSA : सहरसा जिले के सौरबाजार से गत मंगलावर को अपहृत इंजीनियर को चार दिनों बाद सकुशल बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार भी किया है और उससे पूछताछ की जा रही है. 

दरसल बीते मंगलवार को सौर बाजार थाना क्षेत्र के बखरी समदा रोड पर बदमाशों ने मनरेगा के जेई का अपहरण कर लिया था. उस  समय जेई मुकेश कुमार भारती अपने कार्यालय से अपने घर सकरौली लौट रहे थे.अपहरण के बाद जेई के पिता से अपहरणकर्ताओं ने 15 लाख फिरौती की मांग की थी. 

।घटना को गंभीरता से लेते हुए सहरसा एसपी राकेश कुमार ने जेई की बरामदगी के लिए  डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया था और लगातार छापेमारी की जा रही थी. एसआईटी के दबिश को देखते हुए अपहरणकर्ताओं ने  जेई को  सहरसा के कचहरी चौक के पास छोड़ दिया, उसके बाद जेई ने किसी से मोबाइल लेकर पुलिस से संपर्क किया और पुलिस थाने पहुंचे. 

इस  मामले पर एसपी राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि पुलिस की दबिश की वजह से अपहरणकर्ताओं ने जेई मुकेश कुमार भारती को शहर में लाकर छोड़ दिया. इस अपहरणकांड में संलिप्त एक शातिर अपराधी भरत यादव की गिरफ्तारी हुयी है जिसपर विभिन्न थानों मे दर्जनो मामले दर्ज है.वहीं  अपहृत मुकेश की माने तो उसे अपहरणकर्ता  जबरन उठा ले गए और उसके आंख पर पट्टी बांध कर चार दिनों तक अपने साथ रखा. शुक्रवार की रात उसे कचहरी ढाला के पास लाकर छोड़ दिया और घर जाने के लिये 1500 रुपये भी दिया.