साढ़े 7 क्विंटल सोने-चांदी के मालिक हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानिये कितनी संपत्ति के मालिक हैं सिंधिया राजघराने के वारिस

साढ़े 7 क्विंटल सोने-चांदी के मालिक हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानिये कितनी संपत्ति के मालिक हैं सिंधिया राजघराने के वारिस

PATNA : तीन दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए मध्य प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार और ग्वालियर के सिंधिया राजघराने के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया अरबों के मालिक हैं. इसका खुलासा मध्य प्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन के दौरान भरे उनके हलफनामे से होता है.


कांग्रेस छोड़ कर BJP में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास अपने वजन से ज्यादा सोने-चांदी के जेवरात हैं. सिंधिया के पास 29 करोड़ रूपये से ज्यादा की सोने-चांदी है. राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन का पर्चा भरने के दौरान संपत्ति की घोषणा करते हुए ये जानकारी दी है.


 सिधिंया के पास  सोने चांदी का भंडार
चुनाव के दौरान दिये गये हलफनामे में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी अकूत संपत्ति का विवरण दिया है. उसके मुताबिक उनके पास 33 किलो सोना है. इसमें से 29 किलो के स्वर्ण आभूषण हैं. जबकि उनके पास सोने के कई ग्लास हैं जिनका वजन 4 किलोग्राम से ज्यादा है. उनके पास सोने का बाजार भाव 12 करोड़ 67 लाख रूपये से ज्यादा है. सिंधिया के पास 728 किलो से ज्यादा चांदी है. चांदी का ये वजन जेवरातों का नहीं बल्कि बर्तनों का है. उनके पास कुल चांदी की कीमत लगभग 16 करोड़ 35 लाख रूपये है.


साढ़े तीन अरब की संपत्ति के मालिक हैं सिंधिया
चुनाव आयोग के समक्ष दिये गये हलफनामे के मुताबिक सिंधिया की अपनी  सपंत्ति तो  3,59,31,900 रुपये की है. लेकिन विरासत में उन्हें अकूत संपत्ति मिली है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा चुनाव के हलफनामे में पैतृक चल संपत्ति 45 करोड़ 24 लाख रुपये बताई है. जबकि उनके पास कुल पैतृक अचल संपत्ति 2 अरब 97 करोड़ रुपये की है. यानि पूर्वजों से उन्हें 3 अरब 42 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली है. सिंधिया के पास एक अरब 81 करोड़ की पैतृक कृषि योग्य भूमि है.


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अलग अलग बैंकों में भी काफी पैसा जमा कर रखे हैं.  उनका अपना बैंक डिपोजिट 3 करोड़ 02 लाख 28 हजार 252 रुपये का है. जबकि पत्नी के पास 6 लाख 62 हजार 492 रुपये, बेटे के नाम पर  12 लाख 14 हजार 622 रुपये और बेटी के नाम पर 2लाख 29 हजार 114 रुपये बैंक में जमा हैं.


पास में कैश पैसा नहीं रखते सिंधिया
अकूत संपत्ति के मालिक ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने पास कैश पैसा नहीं रखते. चुनाव आयोग को दिये गये हलफनामे में उन्होंने जानकारी दी है कि उनके पास सिर्फ 25 हजार रूपये कैश हैं. जबकि बेटे के पास सिर्फ 10 हजार रूपये नगद हैं.