सदर अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

NAWADA : इस वक़्त की बड़ी खबर नवादा जिले से सामने आ रही है जहां सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया. महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतका की पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र के डोमन बिगहा गांव के श्याम राम सिंह की 45 वर्षीय पत्नी मंजू सिन्हा के रूप में की गई है. 


परिजनों ने बताया कि मंजू को देर रात सीने में दर्द हुआ था जिसके बाद उन्होंने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों द्वारा उसका सही से इलाज नहीं किया गया जिस वजह से उसकी मौत हो गई. परिजनों ने कहा कि सदर अस्पताल में मौजूद डॉक्टर बहुत लापरवाह हैं और उनकी लापरवाही की वजह से मंजू की मौत हो गई. 


परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए काफी देर तक बवाल काटा. बाद में इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.