सदन में RJD विधायक ने उठाया सवाल, कहा.. सरकार को गुमराह करते है चंद्रशेखर

सदन में RJD विधायक ने उठाया सवाल, कहा.. सरकार को गुमराह करते है चंद्रशेखर

PATNA: विधानसभा में आज आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने अपनी ही सरकार के मंत्री पर सवाल उठा दिया. शिक्षा विभाग से जुड़े सवाल को पूछते हुए आरजेडी विधायक ने मंत्री पर सरकार को गुमराह करने का आरोप लगा दिया. हालांकि बाद में आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने स्पीकर से सवाल को स्थगित करने की अपील की और मंत्री के जवाब को गुमराह करने वाला बताया.


चतुर्थचरण कॉलजों के विवाद से जुड़े मामले में पटना उच्च न्यायालय की ओर से तीन महीने के अंदर कर्मियों कि सेवा पुनरस्थापन के साथ बकाये वेतन का भुगतान करने का निर्देश दिया गया. लेकिन सरकार विरोध में रिवीजन पेटिशन दायर कर दिया गया. वही भाई वीरेंद्र ने स्पीकर से सवाल को स्थगित कर फिर से लाने का अनुरोध किया. और मंत्री के जवाब को गुमराह करने वाला बताया. 


इसपर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार रिवीजन पेटिशन में गई है. शिक्षा मंत्री ने कहा रिवीजन पेटिशन एक्सेप्ट हुआ है या नहीं इसकी जानकारी नहीं है. इस जवाब से विधायक नाराज़ हो गए. स्पीकर ने कहा जब विश्व विद्यालय में शिक्षकों की कमी है तब रिवीजन पेटीसन क्यों दिया गया. स्पीकर ने सवाल को स्थगित किया. और शिक्षा मंत्री को निर्देश दिया कि अपर मुख्य सचिव के साथ बैठ कर पूरा निष्कर्ष निकालें. अगर जरुरी हो तब CM के पास मामला भेजा जाएगा.