सदन में दखलअंदाजी का हम सपोर्ट नहीं करते है, JDU नेता बोले... स्पीकर ने जो किया बिल्कुल सही किया

सदन में दखलअंदाजी का हम सपोर्ट नहीं करते है, JDU नेता बोले... स्पीकर ने जो किया बिल्कुल सही किया

PATNA : बिहार विधानसभा में आज मंगलवार की घटना का पूरा असर दिखने को मिल रहा है. वही भाजपा के विधायक को दो दिनों के लिए निलंबित करने के बाद भजपा विरोध करते हुए सदन में शामिल नहीं हुए. जिसको लेकर JDU नेता डॉ संजीव कुमार अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह अध्यक्ष ने कारवाई की है. 


उन्होंने कहा कि सदन में अध्यक्ष सर्वोपरि होते है यह उनकी ओर से कार्रवाई हुई है. इसपर मेरी कोई प्रतिक्रिया नहीं है. वो जो किए वो ठीक किए है. सोच समझ कर किया गया कारवाई है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी तो शुरू से है विरोध करेंगी. बीजेपी हर दिन प्रशनकाल को होने नहीं देते है. आम लोगों की जो समस्या है उसे सदन में नहीं रखी जाती है. हर एक दिन समय बर्बाद होता है. हर दिन सदन के कार्यवाही में ये लोग दखल अंदाजी करते है. ये गलत है और इसका मैं कभी सपोर्ट नहीं करते है साथ में सदन में कार्यवाही सही ढंग से नहीं चलता है तो कोई भी सदस्य सपोर्ट नहीं करेंगा.