PATNA : बिहार विधानमंडल बजट सत्र चल रहा है। इस दौरान अब बिहार के विपक्ष में बैठी पार्टी भाजपा के एक और विधायक का दर्द बाहर आया है। उन्होंने कहा है कि, सदन के अंदर उन्हें सवाल तक करने का मौका नहीं दिया जा रहा है। मेरे लिए इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि मैं विधायक हूं फिर भी मुझे सवाल पूछने तक का मौका नहीं दिया जा रहा है।
दरअसल, बिहार विधानमंडल का बजट सत्र संचालित है और इस बजट सत्र के शुरूआती दिनों से ही सदन के अंदर और बाहर भाजपा काफी आक्रामक रूप में नजर आ रही है। चाहे वो तमिलनाडु हिंसा का मामला हो या लाली परिवार से जुड़ा मामला हरेक मामले में भाजपा सदन में जवाब मांग रही है। जिसके कारण सदन में काफी गहमागमी का माहौल बना हुआ है। इस बीच अब भाजपा के विधायक विनय बिहारी का दर्द बाहर आया है।
बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने कहा कि, सदन में बड़ी मुश्किल से सवाल किया जाता है और हम लोग बिना सवाल किए क्षेत्र में जाते हैं जनता हमसे सवाल करती है कि आपने ऐसा क्यों किया। लेकिन, हकीकत है की मुझे सदन के अंदर सवाल पूछने ही नहीं दिया जाता है। यह मेरा दुर्भाग्य है कि मैं विधायक बनकर आ गया हूं। मैं अपने क्षेत्रीय सवाल को विधानसभा में नहीं उठा पा रहा हूं।
मालुम हो कि, इससे पहले बीते मंगलवार को सदन के अंदर सवाल - जवाब को लेकर ही विवाद हुआ। जिसके बाद भाजपा के विधायक के तरफ से सदन के नियमों के अनुकल कार्य न करने के मामले में उन्हें दो दिनों तक निलंबित करने का आदेश दिया गया। जिसके बाद भाजपा ने काफी विरोध जताया और फिर इनका निलंबन वापस ले लिया गया।
आपको बताते चलें कि, बीजेपी और आरजेडी विधायकों में बुधवार को विधानसभा परिसर में तीखी नोकझोंक हुई। विधानसभा परिसर में बीजेपी विधायक ने आंदोलन किया। इस दौरान वे पोर्टिको में बैठ गए थे। इसी दौरान आरजेडी के नेता लड्डू खाने भाजपा के पास आए। इसके बाद भाजपा के लोगों ने लड्डू खाने से मना कर दिया जिसके बाद वो आपस में उलझ गए और भाजपा के एक विधायक का कुर्ता भी फट गया।