झारखंड: बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटा टमाटर लदा पिकअप वैन, लोगों में लूटने की मची होड़

झारखंड: बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटा टमाटर लदा पिकअप वैन, लोगों में लूटने की मची होड़

HAZARIBAGH: देशभर में टमाटर की बढ़ती कीमत के कारण यह आम आदमी की पहुंच से दूर हो गया है। बाजारों में 180 से लेकर 200 रुपए किलो तक टमाटर बेचे जा रहे हैं। टमाटर महंगा होने के कारण गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों ने तो इसे खाना तक छोड़ दिया है। इसी बीच झारखंड के हजारीबाग में लोगों के बीच टमाटर लूटने की उस वक्त होड़ मच गई जब एक तेज रफ्तार पिकअप वैन बीच सड़क पर पलट गया।


दरअसल, रविवार की सुबह हजारीबाग के चरही घाटी में रविवार की सुबह टमाटर लदा एक पिकअप वेन अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। पिकअप वैन के पलटते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। इसी दौरान जब लोगों की नजर पिकअप पर लोड टमाटर पर पड़ी तो जैसे उन्हें खजाना ही मिल गया।


ड्राइवर और खलासी की मौजूदगी में ही लोगों में टमाटर लूटने की होड़ मच गई। जिसके हाथ जितना टमाटर लगा वह लेकर भाग खड़ा हुआ। देखते ही देखते लोगों ने आधे से अधिक टमाटल लूट लिये। हादसे के कारण सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने टमाटर लूट रहे लोगों को खदेड़ दिया और परिचालन को सामान्य कराया।