फेसबुक पर हथियार के साथ फोटो पोस्ट करना पड़ गया महंगा : वायरल होते ही पुलिस ने युवक को धर-दबोचा

फेसबुक पर हथियार के साथ फोटो पोस्ट करना पड़ गया महंगा : वायरल होते ही पुलिस ने युवक को धर-दबोचा

SHEOHAR : शिवहर पुलिस ने फेसबुक पर अवैध हथियार के साथ अपना फोटो पोस्ट करने वाले युवक के होश ठिकाने लगा दिए हैं। लोगों में अपने प्रति खौफ बनाने के लिए इस युवक ने ऐसा किया था। साथ ही उसने वाट्सएप में अपनी डीपी भी लगा रखी थी। देखते ही देखते सोशल मीडिया में यह तस्वीर वायरल हो गई। जिसके बाद इस पर पुलिस की नजर चली गई। जिसके बाद उस युवक को पुलिस ने धर-दबोचा और जेल भेज दिया। 


शिवहर के एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि फोटो सामने आने के बाद पुलिस की टीम फोटो डालने वाले युवक की गिरफ्तारी में जुट गयी। शिवहर के तरियानी थानाक्षेत्र के रहने वाले सुखारी महतो के बेटे कमलेश कुमार को उसके घर में छापेमारी कर हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान कमलेश फुल पैंट के अंदर बाई तरफ छुपाकर रखे गए देसी लोडेड कट्टा और उसके दाहिने पॉकेट से ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल बरामद किया गया है। उसे गिरफ्तार कर पहले थाने लाया गया, फिर जेल भेजा गया।