सावधान! पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की जगह मिल रहा है पानी, कही आप भी तो नहीं हुए शिकार ?

सावधान! पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की जगह मिल रहा है पानी, कही आप भी तो नहीं हुए शिकार ?

WEST CHAMPARAN : पेट्रोल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि से लोग खासे परेशान है। समाज का हर तबका इससे प्रभावित है। परेशानी अभी कम हुई भी नहीं थी कि पेट्रोल की जगह पानी देकर पेट्रोल पंप वालों ने लोगों की समस्याएं और बढ़ा कर रख दी है। हम बात कर रहे हैं बेतिया लौरिया पथ स्थित मिश्रौली पेट्रोल पंप की। जहां पेट्रोल की जगह पानी मिलने पर जब लोगों ने विरोध किया तब उनकी परेशानी सुनने के बजाए पुलिस ने उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा लिया।


बेतिया के लौरिया पथ स्थित मिश्रौली पेट्रोप पंप पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब पेट्रोल की जगह पानी दी जाने लगी। लोगों ने बताया कि पेट्रोल लेने के बाद वे जैसे ही आगे बढ़े गाड़ी बंद हो गयी। कई लोग अपनी बाइक को स्टार्ट करने की कोशिश किए लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। जब पता चला की पेट्रोल की जगह गाड़ी में पानी भर दिया गया है तब लोगों के होश उड़ गए। आक्रोशित लोगों ने पेट्रोल पंप के पास जमकर हंगामा मचाया। हंगामे की सूचना पर पहुंची सिरिसिया ओपी की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की। पुलिस ने समझा बुझाकर किसी तरह लोगों को शांत कराया। वही कुछ लोग पुलिस पर ही मारपीट का आरोप लगाते दिखे।



बाइक से निकल रहे पानी को देख आप सहज अंदाजा लगा सकते है कि लोगों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा होगा। पैसा देने के बावजूद पेट्रोल की जगह पानी दिए जाने से कई बाइक सवार परेशान नजर आएं। लोगों ने बताया कि पुलिस पेट्रोल का पैसा दिलवा रही है लेकिन पानी डाले जाने के कारण बाइक बंद हो गई है । ऐसे में गाड़ी बनाने के लिए उन्हें 13 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। गाड़ी बंद होने के बाद इतनी दूरी तय करना बड़ी समस्या बनी हुई है। लोगों का आरोप है कि जब पेट्रोप पंप के संचालक से गाड़ी बनवाने की बात कही गई तो वे मारपीट पर उतारू हो गए और पुलिसवालों ने भी उनका साथ दिया। इस दौरान कुछ लोगों की पिटाई भी की गई जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा लिया जिसे लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया।