Bihar News: बिहार के इन जिलों में शुरू होगा पत्थर खनन, बढ़ेगा राजस्व और रोजगार Bihar News: बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू, जानिए... क्या-क्या है नया दिशा-निर्देश? Bihar Weather: राज्य के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट, IMD ने किया सावधान बिहार में तेज रफ्तार का कहर: बेतिया, रोहतास और बेगूसराय में सड़क हादसे, दो की मौत, आठ घायल IIT पटना में बनेगा फायर टेस्टिंग और ट्रेनिंग सेंटर, भवन निर्माण विभाग और आईआईटी के बीच हुआ समझौता PATNA: महिलाओं में बढ़ते एंडोमेट्रियल कैंसर को लेकर जागरूकता कार्यक्रम, विशेषज्ञों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव Bihar News: पटना में बनेगा फायर टेस्टिंग और ट्रेनिंग सेंटर, भवन निर्माण विभाग और IIT के बीच हुआ करार Bihar News: पटना में बनेगा फायर टेस्टिंग और ट्रेनिंग सेंटर, भवन निर्माण विभाग और IIT के बीच हुआ करार Bihar Transfer Posting: परिवहन विभाग में चार ADTO का तबादला, 4 में एक को दो जिलों का मिला जिम्मा SUPAUL: VIP नेता संजीव मिश्रा ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन, खेल को जीवन का हिस्सा बनाने का दिया संदेश
1st Bihar Published by: Updated Sat, 27 Jun 2020 07:20:25 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना काल में बिहार वापस लौटने वाले मजदूरों को काम देने के नीतीश कुमार के दावों पर यकीन करके फंसे मजदूर अब वापस परदेश लौटने लगे हैं. बिहार से दिल्ली-मुंबई जाने वाली ट्रेन अगले 15 दिनों तक फुल हैं. यानि बिहार से फिर से पलायन का सिलसिला तेज हो गया है.
नीतीश के दावे हुए फेल
रेलवे के रिकार्ड के मुताबिक बिहार से दिल्ली-मुंबई जैसी जगहों पर जाने वाली ट्रेनें अगले 15 दिने के लिए फुल हो चुकी हैं. इन ट्रेनों में अगले एक पखवाड़े के लिए कोई सीट खाली नहीं है. फुल हुई सारी सीट स्लीपर क्लास ही है. यानि गरीब-मध्यम तबके के लोग वापस लौटने लगे हैं.
पंजाब-दिल्ली जाने के लिए मारामारी
रेलवे की बेवसाइट बता रही है कि उत्तर बिहार से पंजाब के अमृतसर जाने वाली ट्रेन में अगस्त तक की सारी सीट फुल हो चुकी है. उत्तर बिहार से जिन राज्यों में रोजी-रोटी के लिए मजदूर पलायन करते रहे हैं उनमें पंजाब प्रमुख राज्य रहा है. वहां जाने की सारी ट्रेन टिकट अगले दो महीने तक बुक हो चुकी हैं.
रेलवे के रिकार्ड के मुताबिक बिहार के दरभंगा से लेकर मुजफ्फरपुर जैसे इलाकों से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में 20 जुलाई तक सारी सीट बुक हो चुकी है. ये वही इलाके हैं जहां से मजदूरों का पलायन सबसे ज्यादा होता है. ट्रेन में जेनरल क्लास की टिकट की बुकिंग नहीं हो रही है. लिहाजा दिल्ली लौट रहे लोगों ने स्लीपर क्लास की टिकटें बुक करायी हैं.
वहीं उत्तर बिहार से मुंबई जाने वाली ट्रेन भी अगले एक महीने तक फुल हो चुकी हैं. मुंबई भी बिहारी मजदूरों के रोजगार का प्रमुख स्थान रहा है. ट्रेन टिकटों की बुकिंग बता रही है कि लोग रोजी-रोटी के लिए वापस लौटने लगे हैं.
नीतीश के वादे पर भरोसा नहीं
कोरोना संकट के दौरान मजदूरों के बिहार वापस लौटने के बाद से ही नीतीश कुमार और उनकी सरकार लगातार ये दावे करती रही है कि मजदूरों को बिहार में ही रोजगार दिया जायेगा. लेकिन लोगों को सरकारी वादे पर भरोसा नहीं हो रहा है. बिहार से वापस लौटने वाले मजदूरों की तादाद लगातार ब़ढती जा रही है.
रेलवे ने भी दिये आंकड़े
उधर रेलवे द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के मुताबिकबिहार से मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद की ओर जा रही ट्रेनों में ज्यादातर सीटें भरी हुई हैं. बिहार से जाने वाली ट्रेनों में मुजफ्फरपुर-बांद्र टर्मिनल स्पेशल में अगले चार दिनों के लिये 115 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं, दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल में 121 प्रतिशत और मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन में 127 प्रतिशत सीटें आरक्षित कराई गई हैं.