DESK : भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली. बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने 92 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए.
भारत और बांग्लादेश के मैच के दौरान रोहित शर्मा ने छक्का मारा और बॉल स्टेडियम में मौजूद एक भारतीय फैन को लग गई. मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने भारतीय फैन मिना से मिलकर उन्हें अपने ऑटोग्राफ वाली पीले रंग की हैट गिफ्ट की.
हैट गिफ्ट करते समय रोहित ने थोड़ा हंसी-मजाक भी किया. हैट मिलने से मीना बेहद खुश थीं.