1st Bihar Published by: 7 Updated Fri, 19 Jul 2019 05:28:15 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : सड़कों की खस्ता हालत से परेशान जनता को जल्द ही राहत मिलने वाली है. 17 योजनाओं के लिए पथ निर्माण विभाग ने 265 करोड़ की राशि की मंजूरी दी है. 11 जिलों में लोगों को जर्जर सड़कों और उसके गड्ढों से छुटकारा मिलने वाला है. स्वीकृत योजनाओं के तहत सड़कों का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जायेगा. पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने बताया कि 7 से 24 महीने के भीतर काम पूरा कर लिया जायेगा. लंबे समय से जर्जर बनी सडकों के दिन बहुरने वाले हैं. दरभंगा, मुजफ्फरपुर, छपरा, लखीसराय, सहरसा, पूर्णिया, पश्चिमी चम्पारण, मुंगेर, मधेपुरा, बांका और भागलपुर जिले में काम शुरू हो जायेगा. 76 किलो मीटर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की बात कही गई है. विभाग ने इसकी इसकी मंजूरी दे दी है. दरभंगा शहर की दो योजनाओं के लिए 09.98 करोड़, लखीसराय की दो योजनाओं के लिए 33.67 करोड़, बांका की चार योजनाओं के लिए 23.40 करोड़, पश्चिमी चम्पारण की दो योजनाओं के लिए 115.30 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है. जल्द ही जर्जर सडकों का पुनर्निर्माणशुरू होगा. छपरा के लिए 14.13 करोड़, सहरसा के लिए 9.87 करोड़, पूर्णिया के लिए 7.35 करोड़, मुंगेर के लिए 33.78 करोड़, मधेपुरा के लिए 6.60 करोड़ और भागलपुर के लिए 3.84 करोड़ रुपये की राशि की स्वीकृति दी गई है. पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने बताया कि काम को सही तरीके से करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट